अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो केजरीवाल के विचार को नहीं
अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो केजरीवाल के विचार को नहीं
तानाशाह मोदी अपने चुनावी टीम ई डी के जरिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर रोकना चाहती है लेकिन केजरीवाल सिर्फ मनुष्य नहीं एक विचार बन गया है किसी मनुष्य को अरेस्ट कर रोक सकते हो किसी के विचार को नहीं भाजपा को 2024 में हार का डर सताने लगा है इसलिए चुनाव से पहले ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया बीजेपी के शासनकाल में भारत में लोकतंत्र और न्याय पूरी तरह खत्म हो चुका है संविधान को दरकिनार कर सरकार की ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है तानाशाह भाजपा को भारत से अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी ही खत्म कर सकती है आज अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि भाजपा को डर सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल से है
ना कोई केस न कोई सबूत ना कोई चार्जशीट सीधा गिरफ्तारी यह मोदी के फर्जी राम राज्य में ही हो सकता है उनके सामने सच बोलने वाले नेता को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया जाता है इसका नतीजा है की आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज नेता जिन्होंने मोदी की भ्रष्टाचार की पोल लगातार खोल रहे थे उन्हें जेल की सलाखों में डाल दिया गया उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा की गई आंदोलन आवाज देश के कोना कोना में गूंजता रहेगा भाजपा विपक्ष को खत्म करने की यह साजिश यह मनसा कभी पुरा नहीं होने जा रहा है कितने अरविंद केजरीवाल को तुम गिरफ्तार करोगे हर घर में अरविंद केजरीवाल निकलेगा
