अरूणाचल प्रदेश राज्य की टीम के सदस्यों ने हैदरनगर के चौकड़ी पंचायत का किया दौरा

अरूणाचल प्रदेश राज्य की टीम के सदस्यों ने हैदरनगर के चौकड़ी पंचायत का किया दौरा

अरूणाचल प्रदेश राज्य की टीम के द्वारा गुरुवार को पोषण अभियान योजना अंतर्गत जिले के सुपोषित ग्राम हैदनगर के पंचायत चौकड़ी का केन्द्र भ्रमण किया गया।इस दौरान टीम ने आंगनबाड़ी केन्द्र चौकड़ी 03 एवं बहेरा का भ्रमण किया।इस दौरान टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का वृद्धि निगरानी सत्यापन,केन्द्रों का आधारभूत संरचना का सत्यापन, खाद्य विविधता एवं केन्द्र का साफ-सफाई का अवलोकन किया गया।टीम के सदस्यों ने उपायुक्त स्तर से डीएमएफटी मद से उपलब्ध कराये गये प्री-स्कूल किट्स का प्रशंसा किया गया।टीम के सदस्यों ने एएनएम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पर किये जा रहे टीकाकरण कार्य का भी जायज़ा लिया।टीम द्वारा पोषण ट्रैकर में प्रविष्ट लाभुकों का वजन एवं उँचाई लिया गया,जिसे पोषण ट्रैकर से मिलान किया गया जो सही पाया गया।इस दौरान मौके पर उपस्थित गर्भवती एवं धात्री लाभुक से आरटीई सामग्री के उपयोग एवं उपभोग पर विस्तृत जानकारी ली गयी।आंगनबाडी केन्द्र बहेरा में यथाशीघ्र शौचालय एवं चापाकल अधिष्ठापन पर चर्चा की गयी।इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उपायुक्त के स्तर से तत्संबधी स्वीकृति प्राप्त है एवं एजेंसी चयन हो चुका है।इस दौरान सुपोषित ग्राम पंचायत के राज्य स्तरीय टीम के पंचायती राज के उप निदेशक अकोन गत लिगु,राज्य समन्वयक गौतम कुमार,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान,स्थानीय मुखिया समेत अन्य उपस्थित रहे।