अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन

आज दिनांक 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई कार्यक्रम के अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की संचालक संजय कुमार ने की
मोर्चा अध्यक्ष संयुक्त राष्ट्र संघ ने 12 अगस्त 1985 को अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया है तभी से 12 अगस्त को युवा दिवस मनाई जाती है युवाओं में अन्य लोगों की तुलना में कुछ अधिक कर गुजरने की क्षमता होती है युवा चाहे तो देश की तस्वीर बदल सकते हैं युवा देश के भविष्य होते हैं युवाओं पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है लेकिन आज युवा वर्ग को अपेक्षित रखा गया है जिससे युवा वर्ग में कुछ करने की क्षमता चिन्ह होती जा रही है युवाओं के लिए युवा नीति बनती है लेकिन इस पर अमल नहीं किया जाता है मोर्चा सदस्यों ने भारत सरकार से मांग किया है कि 6 माह में युवा नीति बनाया जाए ताकि युवा वर्ग आगे आ सके और देश और समाज के लिए समाज के लिए कुछ रचनात्मक कार्य कर सके मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि कहां युवा देश के विकास के इंजन है युवा सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्य में अपने ऊर्जा को खर्च करें युवा जिधर भी जाए एक लंबी लकीर खींची इस अवसर पर दीपक कुमार सूरज कुमार पीयूष कुमार विकी कुमार रजक बबन कुमार रोहन कुमार विशाल कुमार संजीत कुमार उमेश पासवान राजू राम राम नरेश महतो प्रवीण कुमार ने अपने अपने विचार व्यक्त किया तथा प्रवीण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया