अमेरिका के सटे इलाकों में चीन के 4 युद्धपोत तैनात

अमेरिका के करीब चीनी यूद्धपोत देखे जाने से एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. अमेरिकी तटरक्षक बल ने खुद इसकी पुष्टि की है. तटरक्षक बल ने कहा है कि उन्होंने इस हफ्ते के अंत में अलास्का तट पर 4 चीनी युद्धपोतों को देखा है. इसके बाद से अमेरिका ने अपने तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा, अलास्का तट पर कई चीनी युद्धपोत देखे गए. अलेउतियन द्वीप समूह में अमचिटका पास के उत्तर में लगभग 124 मील (200 किमी) की दूरी पर 3 जहाजों का पता लगाया गया. बेरिंग सागर और उत्तरी प्रशांत महासागर के बीच एक जलडमरूमध्य अमुक्ता पास के उत्तर में लगभग 84 मील (135 किमी) की दूरी पर एक और जहाज का पता लगाया.