अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत

गढ़वा थाना क्षेत्र के मौहरिया मोड़ पर अज्ञात वाहन के टक्कर से मोटरसाईकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक का शव आज दिन गुरूवार की अल सुबह सड़क पर खून से लथपथ मिला है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
गढ़वा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पटेहरा निवासी बबलू साकेत पिता राम सनेही साकेत उम्र 20 वर्ष बुधवार की रात मौहरिया गांव में आरकेस्टा देखने मोटरसाईकिल से गया हुआ था। रात में मोटरसाईकिल से वापस घर आ रहा था कि अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। जहां बबलू की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।