अज्ञात के द्वारा बच्ची कों उठाया बाद मे बच्ची कों छोड़ हुआ फरार, नावाजयपुर पुलिस ने किया लोगों से किया अपील

अज्ञात के द्वारा बच्ची कों उठाया बाद मे बच्ची कों छोड़ हुआ फरार, नावाजयपुर पुलिस ने किया लोगों से किया अपील!

नावाजयपुर (पलामू ): पलामू जिला के नावा जयपुर क्षेत्र के बोरादह धँगरडीहा के डब्लू महतो के नन्ही बच्ची कों किसी अज्ञात के द्वारा स्कूल से आने दौरान उठा कर बाइक से भागने लगा। बताया जाता है कि तीन बच्चिया स्कूल से पढ़ कर घर आ रहे थे,जहाँ नावाजयपुर पुलिस के सुचना दिया गया,सुचना पा कर नावाजयपुर पुलिस ने संज्ञान मे लेकर खोज बिन जारी कि वही अज्ञात के द्वारा बच्ची कों घर के बाहर झड़ी मे फेक कर फरार हो गया तत्पश्चात नावाजयपुर पुलिस ने सत्यापन किया गया तो बच्ची सुरक्षित पाया गया । वही नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे ने क्षेत्र के लोगों अपील करते हुए कहा है कि इस तरह कि घटनाओ कि सुचना तत्काल पुलिस प्रशासन कों दे और अपने अपने बच्चे बच्चियों को स्कूल लाने ले जाने के क्रम ध्यान रखे।