अद्याशंकर पांडेय बने गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि

अद्याशंकर पांडेय बने गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि

गढ़वा:–गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए अद्याशंकर पाण्डेय को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का स्वास्थ्य प्रतिनिधि बनाया है इसकी प्रतिलिपि सिविल सर्जन,गढ़वा पुलिस अधीक्षक, गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा एवं रंका को भी भेजा गया है।
मौके पर भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी बैठक में मेरे अनुपस्थिति में शामिल होंगे। एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए काम करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित समस्या का समाधान हो सके इसके लिए स्वास्थ्य प्रतिनिधि अद्याशंकर पाण्डेय काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अद्याशंकर पाण्डेय का स्वास्थ्य व्यवस्था से वर्षो से जुड़ाव रहा है जिसका लाभ लोगों को मिलेगा।
मौके पर नवनियुक्त स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि अद्याशंकर पाण्डेय ने कहा कि माननीय विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने जो भरोसा विश्वास मेरे ऊपर जताया है उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार एवं लोगों के लिए काम करने का भरपूर प्रयास करुंगा। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे विकास तिवारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।