अध्यक्ष मनोज नारायण भगत के अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

हजारीबाग महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
हज़ारीबाग़ महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक कृष्ण बल्लभ आश्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत के अध्यक्षता और मंच संचालन महानगर उपाध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद, और धन्यवाद ज्ञापन महानगर उपाध्यक्ष परवेज अहमद ने की । इस बैठक में मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव और नगर प्रभारी अशोक देव,निसार खान,,बाबर अंसारी,बिनोद सिंह,सजिद हुसैन,मिथलेश दुबे ,रेणु कुमारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा की अगस्त और सितंबर महीने में सभी सभी वार्डों और बूथों की कमेटी का नए सिरे से बैठक की जाएगी। बैठक में चर्चा की गई कि लोकसभा चुनाव में हुई कमियों को दूर करते हुए पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी और पार्टी के एक एक कार्यकर्ता अभी से ही चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। हमारी गठबंधन सरकार के द्वारा ‘ मइयां सम्मान योजना ‘ के कार्यान्वयन हेतु आगामी 03 अगस्त से 10 अगस्त तक सरकार के द्वारा चयनित भवनों में कैम्प लगाकर विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। इस योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम आयु की बहनों को प्रति माह 1000/- रु सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। अतः आग्रह है कि अहर्ता रखनेवाले सभी बहनों को गठबंधन सरकार के इस योजना का लाभ मिले इसके लिए कमिटी के पदाधिकारियों जिम्मेदारी है कि अंतिम महिलाओं को इस योजना का लाभ मिले । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि किसी पार्टी की ताकत उसके संगठन और कार्यकर्ताओं में ही निहित है और कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां समर्पित भाव से सभी कार्यकर्ता आज भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हज़ारीबाग़ प्रमंडलों में कांग्रेस की ओर से जन संवाद यात्रा शुरू की जाएगी, जिसके तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से संवाद करेंगे और उनसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर नगर प्रभारी अशोक देव ने कहा इस यात्रा के दौरान कांग्रेस का मुख्य जोर समाज के सभी वर्गों से कांग्रेस को जोड़ने पर है। पूरे देश के समान ही हज़ारीबाग़ में भी कांग्रेस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है और पार्टी लगातार जनमुद्दों पर लोगों के साथ संघर्ष कर रही है, उनसे जुड़ रही है। इस अवसर पर नगर प्रभारी निसार खान ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी से प्रेरणा लेकर पार्टी का एक एक कार्यकर्ता, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों व श्रमिकों से जुड़कर उनकी बातों को सुनने का प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर नगर प्रभारी बाबर अंसारी झूठे वायदों की जगह कांग्रेस केवल जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करती है। इसलिए कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी। हम सभी आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से रघु जायसवाल, सलीम रजा,तारिक रजा, डॉ भैया असीम ,मुनेश्वर चौधरी,मोहन गुप्ता,बबलू सिंह,मनोज सिन्हा,मनीषा टोप्पो,सुशील बोराई, सीताराम यादव,नन्हे,मो मोजिब,रत्नेश सिंह,गणेश रजक, मो जावेद,मो कमरुद्दीन,मो खालिद,दिलीप रवि, विजय सिंह,सदरुल होददा,अजित गुप्ता,मो जावेद,दिनेश मेहता,नारायण साव,अशोक कुमार,मो मुस्ताक,मो शाहिद,अभय यादव,देवनाथ प्रसाद मेहता,प्रदीप यादव,गोपाल कृष्ण मिश्रा,आदि नगर के काँग्रेसजन उपस्थित रहे ।