अबुआ आवास के स्टॉल पर ग्रामीणों की भीड़ सबसे अधिक, अंत तक जुटे रहे लोग

0

डंडई प्रखंड अंतर्गत पंचायत करके में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1480 आवेदन मिले, , 124 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा

अबुआ आवास के स्टॉल पर ग्रामीणों की भीड़ सबसे अधिक, अंत तक जुटे रहे लोग

डंडई: प्रखंड के करके पंचायत भवन परिसर में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सानू, अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम, प्रखंड प्रमुख कांति देवी,उपप्रमुख प्रतिनिधि रामआशीष प्रसाद, जिला परिषद मोहन पासवान, मुखिया विंदा देवी, रारो मुखीया प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार ठाकुर, संसद प्रतिनिधि उतमदेव प्रजापति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में विभिन्न विभाग से 1480 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमे 124 आवेदन का निष्पादन किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य रूप से अबूआ आवास योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, बिजली विभाग, ई श्रम कार्ड, शिक्षा विभाग, मुख्यमंत्री पशु धन योजना, मुख्यमंत्री गाड़ी योजना, जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग, कृषि विभाग, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग, 15वें वित, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में 15 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
वहीं 8 लोगों को धोती साड़ी, 30 लोगों को आयुष्मान कार्ड एवं 5 लोगों को जमीन का ऑनलाइन रसीद सौंपा गया। शिविर में पूरे दिन विभिन्न स्टालों पर ग्रामीणों कि भीड़ लगी रही। ग्रामीणों कि सबसे अधिक भीड़ राज्य सरकार द्वारा चलाए गई अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर देखने को मिला जहां कार्यक्रम शुरू होने से अंतिम तक ग्रामीणो की भीड़ रही। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचला अधिकार बारी बारी से विभिन्न स्टॉल पहुंच कर निरीक्षण करते देखे गए। मौके पर
प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सानू ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है। शिविर में जो भी लोग आवेदन सौंपे हैं उनका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जाएगा। क्योंकि इस बार पोर्टल 48 घंटे के लिए खुला है। आपके द्वार शिविर में अबुआ आवास से 1075आवेदन, मनरेगा से 72, केसीसी से 13, मुख्यमंत्री पशुधन योजना से संबंधित 45 आवेदन, बिजली विभाग से संबंधित 2आवेदन, राशन कार्ड से संबंधित22, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित 15 आवेदन, आधार पंजीयन से संबंधित 2 आवेदन, जाति निवास आय से संबंधित 42 आवेदन, सर्वजन पेंशन से संबंधित 19 आवेदन, जेएसएलपीएस से संबंधित 24 आवेदन, निर्वाचन से संबंधित 16 आवेदन, लघु कुटीर उद्योग से संबंधित 5, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से संबंधित 21 आवेदन प्राप्त हुए।

मौके पर
प्रधान सहायक अभयानंद सिन्हा, एई राहुल कुमार,जे ई मुकेश दुबे,बीपीओ अरविंद कुमार, कृषि पदाधिकारी रमेश सिंह, बीटीएम सत्येंद्र कुमार,सांसद प्रतिनिधि उत्तम देव प्रजापती, उप मुखिया प्रतिनिधि चुनमुन चौधरी, बीडीसी मनीष चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि ललन चौधरी , वि पी एम कुन्दन भगत,अमित दुवे दी, राजेश मेहता, पंचायतसेवक राजकुमार राम,रोजगार सेवक अशोक कुमार राम, राजेन्द्र यादव, अचला सहायक करीम पाना ,छोटी बैठा, अर्जुन कुमार, रमाशंकर कुमार,राजू कुशवाहा, प्रशांत कुमार,लव चौधरी, विनय कुमार,विरेंद्र कुमार, सुर्यदेव चौधरी, नरेश ठाकुर,सुदर्शन राम, मंजू देवी,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *