आरपीवाई बीएड कॉलेज में निर्देशन एवं परामर्श सत्र का आयोजन
आरपीवाई बीएड कॉलेज में निर्देशन एवं परामर्श सत्र का आयोजन
कोडरमा। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ट व निर्देशन एवं परामर्श समिति के संयुक्त तत्ववधान में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। जिसका विषय समय का महत्व था। सत्र का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार व सहायक प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। परामर्श सत्र का विषय प्रवेश सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार ने किया।
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि, विद्यार्थी जीवन में समय का महत्व विशेष रूप से अधिक होता है। यह वह समय होता है जब व्यक्ति अपने भविष्य की नींव रखता है। समय का सदुपयोग करके विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। यदि विद्यार्थी अपने समय का सही उपयोग करता है, तो वह अपने शैक्षिक जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकता है।
वहीं रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय ने कहा कि, एक कहावत है, “समय किसी के लिए नहीं रुकता है” और समय सभी के लिए बराबर होता है। हर किसी के पास दिन में 24 घंटे होते हैं, कुछ लोग इसका बेहतर तरिके से इस्तेमाल करते हैं। तो कुछ लोग इसका सही से उपयोग न करके इसको खराब कर देते हैं। कुछ लोग टाइम मैनेजमेंट करके अपने काम में माहिर हो जाते हैं। इसलिए टाइम मैनेजमेंट व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बेहतर सफलता पाने के लिए, किसी को प्रोडक्टिव वर्क करने की आवश्यकता होती है। स्टूडेंट्स के लिए टाइम मैनेजमेंट अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि स्टूडेंट्स को कई सब्जेक्ट को कवर करने की आवश्यकता होती है। एग्जाम टाइम में इसका अत्यधिक महत्व होता है, इसके सही मैनेजमेंट से स्टूडेंट्स परीक्षा में और जीवन में टॉप कर जाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक विनोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही
मौके पर सहायक प्राध्यापक मो. सेराज, खुर्शीद अली, अनिल कुमार, हरचरण सिंह, आनंद कुमार, जयंती कुमारी, खामा रानी महतो, शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, सेंटू कुमार, गौरव कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, सहित सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु चंदन कुमार, रिषि, नेहा, तबस्सुम, रूपा, संजना, उम्मे हबीबा, पूजा, रिंकी, पिंकी सहित अन्य प्रशिक्षु मौजूद रहे।
