आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से अनारकली के दिव्यांग पुत्र सुरेंद्र साव को मिला लाभ

0

40 से उपर हो गया उम्र, अब मिली दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति

आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से अनारकली के दिव्यांग पुत्र सुरेंद्र साव को मिला लाभ

मेदिनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र के रजवाडीह गांव निवासी अनारकली कुंवर के बेटे सुरेन्द्र साव की उम्र 40 से ऊपर है। अनारकली का कोई सहारा नहीं है। बेटा सुरेन्द्र साव भी मानसिक रूप से बीमार रहता है। वह मानसिक रूप से इतना कमजोर है की कुछ काम भी नहीं कर पाता है। उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए मां अनारकली कुंवर काफी परेशान रहती है। सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग पेंशन को लेकर कई बार प्रयास किया परंतु वह असफल रही। थक हारकर वह चुप बैठ जाती, लेकिन “आपकी योजना -आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम से उनके पुत्र सुरेंद्र साव के लिए दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ मिल गया। सदर प्रखंड के रजवाड़ीह पंचायत भवन में 28 नवंबर 2023 को आयोजित शिविर के दौरान लगे स्टाल पर उसने अपने पुत्र के संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा किया। इसके उपरांत उसे दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति पत्र प्राप्त हो गई। इससे अनारकली कुंवर काफी खुश थी। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लाख-लाख दुआएं दी। साथ ही स्थानीय प्रशासन के इस प्रयास को काफी सराहा। उन्होंने अपने स्थानीय मुखिया के प्रति भी कृतज्ञता जताई। अनारकली ने बताया कि आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगने वाली शिविर के संबंध में प्रचार- प्रसार के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली। गांव में माइक से प्रचार हो रहा था एवं आसपास के लोगों ने भी शिविर के संबंध में बताया, तो वह बेटे को साथ लेते हुए एवं उसके आवश्यक कागजात को लेकर शिविर में पहुंची, जहां उसके बेटे को दिव्यांग पेंशन का लाभ मिला है। मानसिक रूप से बीमार बेटे सुरेंद्र साहू का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज स्थित मानसिक स्वास्थ्य केंद्र/मनोचिकित्सा विभाग से चलता है। सरकार के प्रयास से नि: शुल्क दवाईयां उपलब्ध हो जाती है, लेकिन आवागमन के लिए पैसे की जरूरत होती है। पैसे की कमी होने पर दवाई लेने जाने के लिए दूसरे व्यक्तियों के पास हाथ फैलाना पड़ता था। पेंशन मिलने से आर्थिक मदद मिलेगी और बेटे के इलाज एवं परवरिश करने में सहुलियत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *