आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के पलामू के नोडल पदाधिकारी पहुंचे चैनपुर के महुगावां;

आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के पलामू के नोडल पदाधिकारी पहुंचे चैनपुर के महुगावां
महुगावां के शिविर में 6 छात्राओं के बीच सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 42 हज़ार 500 रुपये का चेक वितरण किया गया
साईकल खरीदने हेतु 8 छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से 36 हज़ार रुपए किया गया हस्तांतरित
आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य के साथ-साथ पलामू जिले में भी शिविर लगाकर लोगों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.पलामू में भी इसका उत्साह देखते ही बन रहा है.सरकार लोगों के लिये विभिन्न योजनाएं संचालित करती है लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है,इसी को दूर करने और लोगों को उनके घर में ही लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.पिछले साल लगाये गये शिविर में लोगों को अप्रत्याशित लाभ दिया गया इसीसे प्रेरित होकर यह अभियान दोबारा चलाया जा रहा है.यह बातें आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के पलामू एवं गढ़वा के नोडल पदाधिकारी सह महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग व परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा ने कही.वे गुरुवार को चैनपुर के महुगावां पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि इस बार के शिविर में लोगों के बीच अबुआ आवास योजना का क्रेज़ देखा जा रहा है वहीं ठंड के इस मौसम के मद्देनजर लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया जा रहा है.उन्होंने शिविर में विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया साथ ही बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया.उप विकास आयुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शिविर में ही आपके सारे कामों को निपटा दिया जाए लेकिन कई ऐसे कार्य होते हैं जो टाइम टेकिंग होते है ऐसे सभी कार्यों को भी एक महीने के भीतर निपटा दिया जायेगा ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि आप सभी लोग अपना निबंधन कराके पर्ची ज़रूर लें ताकि आप अपने एप्लीकेशन को कभी भी ट्रैक कर पायें.कार्यक्रम का संचालन चैनपुर बीडीओ नितेश भास्कर ने किया.इसके पूर्व सभी अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया.मौके पर डीटीओ अनवर हुसैन,अंचलाधिकारी संजय बाखला व समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे.इसके पूर्व पलामू पहुंचे श्री झा का स्वागत परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने बुके देकर किया.
शिविर में परिसंपत्तियों का किया गया वितरण
शिविर में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा व परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा समेत अन्य अधिकारियों ने 150 से अधिक लोगों के बीच कंबल, 6 बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 42 हज़ार 5 सौ रूपए का चेक प्रदान किया गया वहीं जेएसएलपीएस के तहत समूह की दीदियों के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया.शिविर में कल्याण विभाग के तहत डीबीटी के माध्यम से 8 छात्र- छात्राओं के बीच साईकल क्रय हेतु 36 हज़ार रुपये की राशि का वितरण भी किया गया.मनरेगा के तहत 5 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में इन विभागों के लगे थे स्टॉल
आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,स्वास्थ्य विभाग,श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग,शिक्षा विभाग,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,पंचायती राज, बाल विकास परियोजना,आपूर्ति विभाग,प्रज्ञा केंद्र,आधार केंद्र,कृषि विभाग,मनरेगा, जेएसएलपीएस,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राजस्व विभाग,कल्याण विभाग सामाजिक सुरक्षा (पेंशन) सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए गये थे.इसके अलावे के भी स्टॉल लगाये गए थे.
मौके पर उपरोक्त के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.