आंनद मोटर्स प्रा० लि०,पलामू कंपनी के द्वारा ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का किया गया आयोजन*
डी ए वी आई ई टी इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में आंनद मोटर्स प्रा० लि०,पलामू कंपनी के द्वारा ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
दिनांक 26/06/2024 (बुधवार) को डी ए वी आई ई टी इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत आनन्द मोटर्स प्राइवेट लिमटेड के अधिकारियों के द्वारा कॉलेज सेे 13 विद्यार्थियों का चयन किया गया। यह कंपनी सामान्यतः मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल से संबंधित क्षेत्र में अग्रसर है। प्रथम राउंड इंटरव्यू में चयन के लिए कंपनी की ओर से सी एम डी आकर्ष आनंद,मैनेजर प्रमोद श्रीवास्तव और मनप्रीत सिंह एवं राजीव रंजन सिंह मौजूद थे। कॉलेज परिसर में आयोजित कैंपस में कालेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग,और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को शामिल किया गया। पहले राउंड की इंटरव्यू के लिए 13 छात्रों का चयन कंपनी के विभिन्न शाखाओ पलामू,गढ़वा,नगर उंतारी,चतरा, जपला और लातेहार के लिए किया गया। पहले राउंड के इंटरव्यू आकर्ष आनन्द और प्रमोद श्रीवास्तव के द्वारा लिया गया जिसमें शामिल छात्रों में क्वालिटी के आधार पर सिर्फ 13 छात्रों का चयन पहले राउंड में किया गया। चयन किए गए छात्रों में सोनू कुमार विश्वकर्मा,ओम प्रकाश पाल,पवन ठाकुर,रंजीत कुमार,बबलू कुमार,उपेन्द्र मेहता,प्रमोद यादव,सोनू वर्मा,अक्षय उपाध्याय,अनुराग,न्यूटन,अभिषेक तिवारी, और अमित कुमार शामिल है। इस प्लेसमेंट ड्राइव के लगातार आयोजन से सभी छात्रों में खुशी की लहर है। प्राचार्य डा० संजीव श्रीवास्तव ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को शुभकामनाए दी है और कहा कि कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन इसी तरह जारी रहेगा जब तक की कॉलेज में शत प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट न हो जाए। कॉलेज में प्लेसमेंट का सिलसिला जारी है और पिछले माह से लेकर अभी तक 80 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया की कॉलेज में नए सत्र 2024 _25 के लिए नामांकन प्रारंभ हो चुका है। कॉलेज के आई क्यू ए सी डायरेक्टर डॉ० आनन्द प्रकाश और कॉलेज के प्रशाष्निक अधिकारी सह प्लेसमेंट सेल इन चार्ज डॉ० सुमित अग्रवाल ने छात्रों को कॉलेज में आने वाली अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बारे में बताया और अपनी योग्यता के अनुरूप तत्पर रहने को कहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्नवित करने हेतु इलेक्ट्रीकल विभागाध्यक्ष प्रो अमरनाथ सिन्हा,प्रो सूरज प्रताप सॉ और प्लेसमेंट सेल के बिपिन पाठक मौजूद थे।
