आनंद मार्ग प्रचारक द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर मेराल में फलदार सहित कई तरह के छायादार पौधा लगाया गया।

आनंद मार्ग प्रचारक द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर मेराल में फलदार सहित कई तरह के छायादार पौधा लगाया गया।
आनंद मार्ग प्रचारक संघ शाखा मेराल के तत्वाधान में सोमवार को छायादार एवं फलदार के लगभग 50 पौधों लगाया गया। पौधारोपण आनंद मार्ग आश्रम परिसर मेराल,डॉक्टर लालमोहन के फार्म हाउस,डॉ रंजीत कुमार के आवास परिसर,इंजीनियर रोहित कुमार जी के आवास परिसर,एस बी एकेडमी इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल परिसर, प्रोफेसर राजमोहन के आवास परिसर सहित अन्य जगहों पर सामूहिक रूप से पर्यावरण बचाने को लेकर वृक्षारोपण किया गया। डॉक्टर लालमोहन ने बताया की जो पौधा पिछले वर्ष आश्रम परिसर मेराल में लगाए गए थे लगभग सभी पौधे बच गए हैं जिस पर खुशी जाहिर किया। पौधा रोपन कार्यक्रम में डॉक्टर लालमोहन,धर्मेंद्र देव,मदन कुमार यादव,इंजीनियर रोहित कुमार,डॉक्टर रंजीत कुमार,प्रोफेसर राजमोहन,तरुण देव,मथुरा बैठा,मथुरा महतो, रमेश महतो, सोबरन महतो इत्यादि लोग शामिल थे।