आखिरकार नीतीश कुमार जी ने लोगों के दवाब में “सेक्स एजुकेशन” पर दिए अपने बयान

आखिरकार नीतीश कुमार जी ने लोगों के दवाब में “सेक्स एजुकेशन” पर दिए अपने बयान को वापस ले लिया और माफी भी मांगी। नीतीश कुमार के जगह कोई और भी होता तो शायद यही करता मगर यह भी एक सच्चाई है कि मुख्यमंत्री जो ने ऐसा कुछ गलत नहीं बोला था जिसपर इतना बवाल हो!
नीतीश कुमार जी की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने उस बात को बिना लाग लपेट, बिलकुल ही सपाट तरीके से बोल दिया। यही बात जलेबी की तरह घुमा के बोलते, इंग्लिश भाषा में सजा के बोलते तो भले किसी को समझ में नहीं आता मगर बातों को काफी बौद्धिक समझा जाता।