आग से झुलस कर दो महिलाएं घायल एक रिम्स रेफर

आग से झुलस कर दो महिलाएं घायल एक रिम्स रेफर
बालूमाथ ।बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित कसियाडीह टोला में शनिवार को आग से झुलसकर दो महिलाएं घायल हो गयी ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुनीता देवी 30 वर्ष पति गुलतेरी नायक,कुंती देवी 45वर्ष पति छोटू नायक दोनो ग्राम कसियाडीह थाना बालूमाथ निवासी अपने एक परिजन की मौत हो जाने के बाद शव के समीप अगरबत्ती जलाने के लिए माचिस जला रहे थे ।जहाँ पास में एक डिब्बे में रखे हुए पेट्रोल में आग पकड़ लिया।जिसे बुझाने के लिए डिब्बे को पैर से मारा तो वह छिटककर दोनो महिलाओं के शरीर के ऊपर जा गिरा।जिससे वे दोनों झुलसकर घायल हो गयी । घटना के बाद परिजनों के द्वारा दोनों महिलाओं को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां डॉक्टर अलीशा टोप्पो द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया ।वहीं कुंती देवी की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रेफर किया गया ।