सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया आयुष मेला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया आयुष मेला
485 मरीज का किया गया इलाज।
बालूमाथ
बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को आयुष मेला लगाया गया। इस मेले में कुल485 मरीज की इलाज की गई।जिसमें ओपीडी मरीज 383 एवं आयुष ओपीडी 102 मरीज का इलाज किया गया। वहीं 107 मरीज का बीपी एवं शुगर की जांच की गई।वही 45 दांत के मरीज का भी इलाज किया गया। जबकि 45 लोगों के मलेरिया की जांच की गई। इस आयुष मेला में 70 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आए हुए मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। आयुष मेला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ संजय सिद्धार्थ ,आयुष चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ,दंत चिकित्सक डॉक्टर एलिसा टोप्पो द्वारा आए हुए मरीजों की जांच की । इस मौके पर सीएचओ अनु किरण, अलका एलेन, एमटीएफ पंकज कुमार ,बीपीएम मृत्युंजय कुमार ,बीडीएम योगेंद्र राम, एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी ,अनिल कुमार ,मिथिलेश कुमार, दीपांशु कुमार ,एएनएम रीता टोप्पो, विमला कुमारी ,स्वास्थ्य कर्मी गंगोत्री समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई ।