टीम सूर्या के बैनर तले 41 गांव में हुआ पूजा सामग्री व फलाहार का वितरण
टीम सूर्या के बैनर तले 41 गांव में हुआ पूजा सामग्री व फलाहार का वितरण
फोटो: फल का वितरण करते कार्यकर्ता
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर हर साल की तरह इस वर्ष भी टीम सूर्या के बैनर तले हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के 41 गांव में फलाहार का वितरण किया गया। जिन गांव में वितरण किया गया उसमे हुसैनाबाद के जयप्रकाश चौक जपला,गईता पोखरा, नहर मोड़ जपला, दंगवार,देवरी,महुदंड,अमही,इमलिया टिकर,डंडीला,पथरा,पोलडीह, पिपरा के सरैया कुंडपर,टंडवा जगदीशपुर,तेंदुई पंचायत भवन,हसनपुर,मधुबाना,दमवा,बरदाग,जीतपुर,पिपरा बाजार,अंधारीबाग,डिहरिया,दलपतपुर,मसूरिया,चपरबार,लईचूडीह ,गेरुआधाम,धवतर,बभंडी,सोनबे,मोहम्मदगंज के मोहम्मदगंज बाजार,कादल, हैदरनगर के शिवालापर ,कोइरी मोहल्ला हैदरनगर,दीवान बीघा, कुकही,सड़ेया,कबरा,परता,बभंडी ,बरवाडीह बाजार,बरेवा के अलावा डाल्टनगंज व हरिहरगंज में भी ईख का वितरण किया है। विभिन्न गांव के छठ घाटों पर कार्यकर्ताओं ने ईख व फलाहार का वितरण किया व छठ महापर्व में घाट पर हर संभव मदद की। सूर्या सिंह ने कहा कि यह सिलसिला विगत 16 वर्षो से चल रहा है, आगे भी यह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका और विधायक कमलेश कुमार सिंह का यह प्रयास रहता है की किसी के पर्व त्योहारों में कोई कमी नहीं रहे। उनसे जितना बनता है। सहयोग करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने इस कार्यकाल में दो दर्जन से अधिक छठ घाटों का निर्माण कराने के साथ साथ हैदरनगर के मुख्य छठ घाट पर नाला निर्माण व डीप बोरिंग की व्यवस्था कराई है। आगे भी जरूरत के मुताबिक कार्य किए जायेंगे।
