लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में बाटा जा रहा आमंत्रण पत्र
लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में बाटा जा रहा आमंत्रण पत्र
विश्रामपुर संवादाता,(,पलामू) जीला स्थित हाउसिंग कॉलोनी मैदान बारालोटा मेदनी नगर मे होने वाली श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजकों के द्वारा तैयारी चल रही है इस यज्ञ को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु पलामू जिला एवं गढ़वा जिला ग्रामीण शहरी क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर यज्ञ समिति परिवार की ओर से आमंत्रण पत्र बाटी जा रही है यज्ञ समिति के लोगों ने बताया पंचायत स्तर पर एक ही जगह सभी पंचायत के लोगों को आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है इसी क्रम में गुरी पंचायत के उपस्थित लोगो के बीच यज्ञ समिति की ओर से आमंत्रण पत्र दिया गया यह यज्ञ कार्यक्रम 21 से 28 नवंबर 2023 तक चलेगी 21 नवंबर प्रातः 10:00 बजे भव्य कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली जाएगी इस यज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा वाचक परम पूज्य शांति दूत धर्म रथ श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के द्वारा दोपहर 3:00 से लेकर संध्या 7:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा लोगों को सुनाई जाएगी उपस्थित यज्ञ समिति कार्यकर्ता विकास कुमार दुबे प्रदीप दुबे अमित तिवारी अमित पांडे गोपाल पांडे अविनाश शुक्ला सौरभ दुबे मुन्ना दुबे दिलीप तिवारी मौके पर उपस्थित थे
