दुर्गा माता का पट्ट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्वालु
दुर्गा माता का पट्ट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्वालु
गढ़वा:-शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को सभी पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पट्ट खुल गया। जहां एक ओर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा हो रही है वहीं दूसरी ओर एक साल के इंतेजार के बाद श्रद्वालु पंडाल पहुंच मां का दर्शन कर रहे हैं। उधर गढ़देवी मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा के दर्शन के लिए भी भारी भीड़ मंदिर पहुंच रही है। मां का पट्ट खुलते ही गढ़देवी मंदिर के अलावे शहर सहित विभीन्न विभिन्न गांवों के पूजा पंडाल में मां का दर्शन करने के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मां का पट्ट खुलते ही पंडाल में दुर्गा मईया के जयकारे से गंूज उठा। मां का दर्शन करने के लिए भक्तों का उत्साह देखने लायक बन रहा है।
