गिरिडीह कॉलेज के छात्रों ने जिला युवा उत्सव में जीते प्रमुख पुरस्कार
जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 में गिरिडीह कॉलेज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
गिरिडीह: जिला प्रशासन, गिरिडीह द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 में गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में कॉलेज के प्रतिभागियों ने सामूहिक लोकनृत्य एवं सामूहिक गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अर्पित कुमार द्वितीय एवं श्वेता कुमारी तृतीय स्थान, तथा साजन पाठक ने कविता लेखन में तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि छात्र भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का गौरव बढ़ाते रहेंगे।
वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के प्रोग्राम ऑफिसर श्री डी. के. वर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा उत्सव जैसे मंच छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कॉलेज परिवार ने इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके निरंतर सफलता की कामना की।

