बरवाडीह–कुटमू मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया हनुमान, मौके पर मौत
बरवाडीह- कुटमू मुख्य मार्ग कुटमू मे छठु प्रसाद के घर के पास गुरुवार को मेन रोड़ पर अज्ञात वाहन के धक्के में उछल-कूद कर रहे एक हनुमान की मौत हो गई। इसकी जानकारी देते वनपाल संतोष सिंह ने बताया कि वनरक्षी धीरज कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को वहां भेजा गया। पर टीम के पहुंचने के पूर्व ही उसका दम टूट चुका था। विभागीय प्रक्रिया के तहत जंगल में शव दफन कर दिया गया। इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियो ने पीटीआर क्षेत्र से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों से तय गति सीमा 20 किमी/घंटा के अनुसार वाहन चलाने की अपील की है।

