महुआडांड़ में सोमवार को ठंड व कुहासे का कहर, जनजीवन प्रभावित
महुआडांड़ प्रखंड में सोमवार को कड़ाके की ठंड और घने कुहासे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सोमवार सुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जो सुबह दस बजे तक बना रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और कई स्थानों पर लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाते नजर आए।बढ़ती ठंड का सबसे अधिक असर बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों पर देखा गया, जिससे उनका दैनिक कार्य प्रभावित हुआ। घने कुहासे और ठंड के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाजारों में भी सुस्ती बनी रही। ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। ठंड बढ़ने से सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग ने आगे भी ठंड बढ़ने की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

