गिरिडीह में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
गिरिडीह में रेल सुविधाओं के विस्तार, कोलकाता पटना सहित देश के प्रमुख नगरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग के साथ गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के लिए रवाना हुआ है।
यह प्रतिनिधिमंडल माननीय सांसद कोडरमा सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी एवं माननीय सांसद गिरिडीह श्री चंद्र प्रकाश चौधरी जी के नेतृत्व में आज माननीय केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात करेगा और उन्हें गिरिडीह की परेशानियों से और उसके समाधान के लिए प्रमुख रेल सेवाओं की मांग करते हुए उसे पूरा करने का अनुरोध करेगा।
गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल में श्री अमरजीत सिंह सलूजा श्री प्रदीप अग्रवाल श्री गुणवंत सिंह मोंगिया श्री विकास खेतान एवं श्री मुकेश जालान शामिल हैं।
गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स सभी गिरिडीह जिला वासियों की ओर से प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को अपना बहुमूल्य समय निकालकर दिल्ली जाने और माननीय रेल मंत्री से मुलाकात कर एक सफल दौरा पूरा करने की अग्रिम शुभकामनाएं देता है।

