पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड में विकास कार्यों को मिली नई गति: तीन सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं पुल निर्माण का शिलान्यास, डॉ शशि भूषण मेहता ….
सतबरवा (पलामू)। बनारसी की विशेष रिपोर्ट
पलामू जिले के सतबरवा एवं नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंडों में ग्रामीण विकास को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। क्षेत्र में आम जनता को सुगम, सुरक्षित और बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से तीन प्रमुख ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं एक पुल निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया पांकी विधानसभा के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने किया।
इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी मजबूत होगी और विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
शिलान्यास किए गए कार्यों में सतबरवा प्रखंड के अंतर्गत विपिन पाठक के घर से लोहड़ी बस्ती तक 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण शामिल है। वहीं, नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड में डबरा मेन रोड से रविंद्र यादव के घर होते हुए मुड़ाथान बस्ती एवं मनकुरी डैम तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। इसके अलावा, सतबरवा प्रखंड के घुटुआ पंचायत अंतर्गत सोहड़ी एवं पिंडरा गांव के बीच कोईली नदी पर पीपल के पेड़ के पास पुल निर्माण की नींव रखी गई। इन सभी कार्यों से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन की लंबी कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी।
इस अवसर पर लोहड़ी एवं पिंडरा के बीच नदी किनारे अधूरे शिव मंदिर के निर्माण हेतु जनसहयोग से शिलान्यास किया गया। बनारसी ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से 51,000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की तथा गांव के प्रत्येक व्यक्ति से 100 रुपये सहयोग का आह्वान किया। साथ ही, निर्माण कार्य अगले दिन से शुरू करने के निर्देश दिए गए। इस मंदिर से क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक माहौल को मजबूती मिलेगी।
शिव मंदिर निर्माण का शिलान्यास – ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक उत्साह”
इसके बाद सतबरवा प्रखंड के सोहड़ी गांव में स्थित राजकीयकृत स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय सोहड़ीखास का दौरा किया गया। यहां विद्यालय की व्यवस्था, शैक्षणिक माहौल एवं आवश्यक सुविधाओं के सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके।<ग्रामीण शिक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में कदम”
जनसेवा, विकास और सुगम आवागमन ही हमारा संकल्प है। इन कार्यों से क्षेत्र के ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।<ग्रामीण सड़क निर्माण का शिलान्यास – विकास की नई शुरुआत”झारखंड में सड़क एवं पुल निर्माण से ग्रामीणों को मिलेगी राहत”।

