स्मार्ट मीटर: बिजली की खपत पर आपकी नजर रखने वाला डिजिटल साथी
स्मार्ट मीटर दिखने में एक छोटा डिजिटल बॉक्स है, लेकिन इसके अंदर पूरी बिजली प्रणाली का दिमाग छिपा होता है। यह पुराने मीटर की तरह सिर्फ़ यूनिट नहीं गिनता यह आपकी बिजली खपत को रियल-टाइम में रिकॉर्ड, स्टोर और भेजता भी है।स्मार्ट मीटर के अंदर लगा सेंसर लगातार आपके घर में बहने वाले वोल्टेज और करंट को मापता है। यह वही डेटा मिलाकर बताता है कि आप हर घंटे, हर दिन कितनी बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। इस डेटा को मीटर अपने अंदर स्टोर करने के बजाय, इसे डिजिटल तरीके से बिजली विभाग को भेज देता है।
सबसे खास बात है इसका संचार सिस्टम। स्मार्ट मीटर या तो GSM/4G नेटवर्क, या RF (Radio Frequency) के ज़रिए बिजली कंपनी से जुड़ा होता है। जैसे आपका फोन इंटरनेट भेजता है, वैसे ही मीटर आपकी रीडिंग भेज देता है। इसलिए अब किसी को घर आकर रीडिंग लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती।अगर आपके घर में अचानक ज्यादा बिजली चल जाए, मीटर तुरंत उसका रिकॉर्ड बनाता है। कई स्मार्ट मीटर तो ओवरलोड, चोरी या फॉल्ट भी पहचान लेते हैं और अलर्ट भेज देते हैं। स्मार्ट मीटर सिर्फ़ रीडिंग नहीं दिखाता यह आपकी बिजली का पूरा हिसाब, हर सेकंड जाँचकर बताता है।

