गढ़वा में पंचायत सचिवों की बैठक संपन्न, मांग पत्र सौंप उग्र आंदोलन की चेतावनी
झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ गढ़वा जिला इकाई की बैठक संपन्न
उपायुक्त कार्यालय में लोगों ने सौंपा मांग पत्र
गढ़वा:–झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ गढ़वा जिला इकाई की बैठक पुराना समाहरणालय मार्ग स्थित पेंशनर कार्यालय में की गई।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रभु दयाल ने की।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह बड़ाइक, मालदेव राम पलामू जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश दुबे उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार किया गया और आगे की रणनीति पर गहन बातचीत किया गया ।
साथ ही पंचायत सचिवों की ज्वलंत समस्या और जिला प्रशासन के रवैए पर भी विस्तार से चर्चा की गई ।
संघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह बड़ाइक बताया कि जिले के पंचायत सचिव वर्तमान में कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं इसके लिए जिला प्रशासन दोषी है पंचायत सचिव के हित में अगर कार्य नहीं हुआ तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि जिले के पंचायत सचिवों का मांग है जिसमें विभिन्न प्रखंड में पंचायत सचिव का निलंबन और बर्खास्त की कार्रवाई पर ऐतराज , नव नियुक्त पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि में हो रही देरी,पंचायत सचिवों के पद पर जनसेवकों को प्रभार दिए जाने का विरोध, एमएसपी का लाभ और स्थानांतरण में आ रही विसंगतियों को दूर करने सहित अन्य विषय है
बैठक के उपरांत सभी पंचायत सचिव नया समाहरणालय पहुंचे वहां उपायुक्त की अनुपस्थिति में कार्यालय को मांग पत्र सौंपा गया
इस मौके पर राजेंद्र राम, मंगल यादव, महावीर महतो, चंद्र देव तिवारी, विनोद गुप्ता,राजकुमार राम,परमानंद राम, नवल किशोर यादव, प्रतिमा भारती, प्रीति कुमारी ,प्रभाकर चतुर्वेदी, रेखा बेक सुष्मिता कुमारी सहित अन्य पंचायत सचिव उपस्थित थे।

