पांकी के सोरठ में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर, कई लोग बाल बाल बचे
पांकी बालूमाथ मुख्य पथ के सोरठ गांव में शनिवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने खूब कहर बरपाया, सबसे पहले अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार व्यक्ति लालेश्वर महतो उम्र 50 वर्ष को अपनी चपेट में लिया इसके बाद ट्रैक्टर एक किराने की दुकान में जा घुंसा, घटना के बाद स्थल पर अफरा तफरी मच गई स्थानीय लोगों की मदद से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, घटना में ट्रैक्टर चालक को भी मामूली चोटें आई है वहीं दुकान के बाहर बैठे करीब तीन से चार लोग बाल बाल बच गए।
मामले की जानकारी पांकी थाना पुलिस को दे दी गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों मिट्टी ढोने को लेकर होड़ मची हुई है, ज्यादा ट्रिप करने हेतु ट्रैक्टर ड्राइवर तेज गति से ट्रैक्टर चला रहे हैं जिस कारण यह हुई दुर्घटना हुई जिसमें कई लोग बाल बाल बच गए। ट्रैक्टर सरैडीह गांव निवासी अजय यादव का बतलाया जा रहा है। इधर गंभीर रूप घायल लालेश्वर महतो को बेहतर इलाज हेतु मेदिनीनगर रेफर किया गया है।

