टंडवा मोहल्ला में स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम, विकास माली ने सुनी समस्याएं; जरूरतमंदों के बीच बांटे गए 100 कंबल
टंडवा मोहल्ला में स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम, विकास माली ने सुनी समस्याएं; जरूरतमंदों के बीच बांटे गए 100 कंबल
गढ़वा: शहर के टंडवा मोहल्ला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने को लेकर बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव एवं समाजसेवी विकास कुमार माली मुख्य रूप में उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य मोहल्ले की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेना, लोगों की समस्याएं सुनना और उन्हें जल्द समाधान का भरोसा देना था।
कार्यक्रम के दौरान विकास माली ने टंडवा वार्ड के लोगों से मुलाकात की और विस्तार से चर्चा की कि किस तरह सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने जनता से साफ-सफाई को लेकर सुझाव भी मांगे। बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने जलजमाव, कचरा निस्तारण, नालियों की साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसी कई समस्याएं खुलकर रखीं। विकास माली ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वार्ड की सभी प्रमुख शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त कराया जाएगा।
गरीब परिवारों को बांटे गए 100 कंबल
कार्यक्रम के दौरान मंच से टंडवा मोहल्ले के असहाय और गरीब परिवारों के बीच 100 कंबलों का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह पहल लोगों के लिए राहत लेकर आई। विकास माली ने बताया कि संस्था की ओर से सबसे पहले शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर लोगों को ठंड से बचाने की शुरुआत की गई थी। इसके बाद अब जरूरतमंद परिवारों को कंबल बांटे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “संस्था का प्रयास है कि कोई भी गरीब परिवार ठंड में बिना सहारे के न रहे। लगातार ऐसे मोहल्लों की पहचान की जा रही है जहां गरीब और असहाय लोग निवास कर रहे हैं। वहां पर कंबल वितरण का सिलसिला जारी रहेगा।”
स्थानीय लोगों ने की सराहना
टंडवा मोहल्ला के निवासियों ने विकास माली और उनकी संस्था द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की। लोगों ने कहा कि संस्था की ओर से समय-समय पर समाजहित में की जा रही पहलें वास्तव में सराहनीय हैं और इससे मोहल्ले में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम में समाजसेवी पिंटू चौबे, विभूति पांडे सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे। आयोजन के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया गया और लोगों से घर तथा आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की गई।

