मेराल कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की प्रथम दिन मां शैलपुत्री की हुई आराधना
मेराल कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की प्रथम दिन मां शैलपुत्री की हुई आराधना। मेराल प्रखंड मुख्यालय मां शायर देवी धाम सहित हासनदाग,कारकोमा गेरुआ , बाना दुलदुलवा संगबरीया,गोबरदाहा दलेली बिकताम सहित कई जगहो पर आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोंचार के साथ कलश स्थापना किया गया। कलश स्थापना के साथ ही मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना किया गया हासनदाग देवीधाम मंदिर में वाराणसी से आए विद्वान श्री श्री 1008 विश्वाकांत पांडे उर्फ प्रमोद पांडे जी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश स्थापना कराया गया तथा श्री दुर्गा सप्तशती एवं श्री रामचरितमानस सुंदरकांड कांड संपूठित पाठ किया जा रहा है। रात्रि में कई जगहों पर प्रवचन रामलीला तथा चलचित्र के माध्यम से रामायण सीरियल भी दिखाया जाएगा। मां शायर देवी धाम के संचालन समिति के अध्यक्ष संजय भगत ने कहा कि इस बार भव्य तरीके से शारदीय नवरात्र का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है सभी श्रद्धालु भक्त से इस भक्ति मय वातावरण में एक बार मां शायर देवी धाम दर्शन करने आप सभी जरूर पधारे।
