डेंगू से बचाव को ले रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम
डेंगू से बचाव को ले रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम
गढ़वा:-रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा जिला की ओर से गढ़वा में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप से जनता को बचाने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ एम पी गुप्ता सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गढ़वा शहर के बीचो-बीच घंटाघर के पास किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के वाईस चेयरमैन विनोद कमलापुरी ने किया। इस कार्यक्रम में लोगों को ध्वनि विस्तारक के माध्यम से एवं पर्चा बांट कर जागरूक किया गया। आम जन को बताया गया कि डेंगू मलेरिया एडिस मच्छर के काटने से होता है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पलटा बढ़ता है अतः आप अपने घर के बर्तन, कुलर, टंकी या अगल-बगल किसी भी तरह का जल जमाव न रखें। यदि कोई गड्ढा, नाली में पानी रहता है तो उसमें किरासन तेल या जला हुआ डीजल मोबील डाल दे ताकि मच्छर के लार्वा, पुयुपा सरवाइव न कर सके। मच्छर के जन्म को ही रोक दिया जाएगा तो डेंगू मलेरिया का खतरा नहीं होगा। डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है इसलिए सभी लोग पूरे बाह का और शरीर को ढकने वाला कपड़ा पहने। डेंगू से बचाव के लिए हर हाल में मच्छर से बचाना है घर के खिड़की दरवाजों में जाली लगाकर रखना है ताकि घर में मच्छर का प्रवेश न हो सके और मच्छरदानी लगाकर ही सोना है। यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाता है तो वह अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर अपना इलाज कराये। बुखार एक-दो दिन से ज्यादा हो तो हर हालत में मरीज अस्पताल में या चिकित्सक से मिलकर अपना जांच कराये। डेंगू होने खून में प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है तो दवा के साथ-साथ पपीता के पति का जूस मधु में मिलाकर सुबह-शाम पिए एवं फल,सब्जियों की मात्रा अपने खाने में अवश्य करें। इस अवसर पर रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ एम पी गुप्ता, वाईस चेयर मैन विनोद कमलापुरी, सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, सह सचिव नन्दकुमार गुप्ता, उमेश कश्यप, बिनोद कुमार, मनोज केशरी सन रेडियो, मुकेश ठाकुर, राजीव रंजन तिवारी आदि सदस्य एव सैकड़ो लोग उपस्थित थे
