उद्घाटन मैच में लातेहार रॉयल्स ने जांबाज को 6 विकेट से हराया

0

उद्घाटन मैच में लातेहार रॉयल्स ने जांबाज को 6 विकेट से हराया

लातेहार रॉयल्स के आकाश महतो बने मैन ऑफ द मैच

लातेहार । लातेहार प्रीमियर लीग 2023_24 का उद्घाटन मैच लातेहार जांबाज तथा लातेहार रॉयल्स के बीच खेला गया । जिसमे लातेहार जांबाज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 123 रन बनाए ।जिसमे अमन कुमार 35, अभिजीत सिंह 25 तथा दीपक कुमार ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया । रॉयल्स की ओर आकाश कुमार महतो ने 3 विकेट , कुमार आस्तिक , अर्णव सिंह तथा विकास पांडेय ने एक एक विकेट चटकाए । लक्ष्य की पीछा करने उतरी रॉयल्स ने 19 वे ओवर में 4 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मैच को जीत लिया । जिसमे विकास पांडेय नाबाद 38 ,रजनीश कुमार ने 34 रन का योगदान दिया । जांबाज की ओर से उज्ज्वल सिंह ने 2, अमन तथा दीपक ने एक एक विकेट चटकाए । मैच के अंपायर आकाश सिन्हा तथा राजा बाबू थे । जबकि स्कोरिंग प्रियांशु चौबे ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *