खबर का हुआ असर दो दिन के अंदर जल मिनार में लगा स्टाटर,कन्हाई सिंह
खबर का हुआ असर दो दिन के अंदर जल मिनार में लगा स्टाटर,कन्हाई सिंह
केड़: लातेहार बरवाडीह प्रखंड पंचायत केड़ के बांग्ला टोला वार्ड नंबर बारह में बिगद पांच माह से जल मीनार खराब पड़ा हुआ था,ग्रामीणों द्वारा संवाददाता से शिकायत कि गयी थी,कि पांच माह पहले जल मीनार का स्टाटर खराब था,और स्टाटर को बनाने के लिए बरवाडीह प्रखंड भेंडर मिस्त्री के द्वारा पांच माह पहले जल मीनार से खुलकर लेगा जा चुका है,और कोई आता पता नहीं चल रहा था,दिनांक-06/10/2023 दिन शुक्रवार को विधिवत खबर छापी गई थी,खबर छपने और देखने के बाद बरवाडीह प्रखंड पूर्वी क्षेत्र जिला परिषद श्री कन्हाई सिंह ने खबर को संज्ञान में लेते हुए, पेयजल विभाग और भेंडर-तौकीर खांन को फोन कर के दो दिन के अंदर जल मीनार का स्टाटर लगाने का निर्देश दिए,साथ ही साथ चेतावनी भी दिए की दो दिन के अंदर स्टाटर नहीं लगा,तो ग्रामीण हम सभी खाली बर्तन लेकर प्रखंड और आपका घर धरना प्रदर्शन करेंगे,और आज दिनांक-08/10/2023 दिन रविवार को विभागीय भैंडर द्वारा विधिवत्त स्टाटर को जल मीनार में लगा दिए गए हैं,अब ग्रामीणों को जल मीनार से शुद्ध जल मिल रहे हैं,शिकायत कर्ता ग्रामीण वीरेंद्र सिंह,सोनू कुमार सिंह,अमित कु.सिंह जिबसिया देवी,प्रियंका देवी,गुठली देवी,कलावती,शांति,शोभा,धीरेंद्र सिंह अब यह सब ग्रामीणों में जल मीनार का स्टाटर लग जाने से खुशी का माहौल दिख रहा है,
