औरंगा नदी में बही लापता बच्ची का मेला शव, गांव में दुख का माहौल।

0

औरंगा नदी में बही लापता बच्ची का मेला शव, गांव में दुख का माहौल।

मनिका: लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को औरंगा नदी में नहाने के दौरान 6 बच्चियों डूब गई बच्चियों के चिख पुकार के बाद चार बच्चियों को ग्रामीणों ने बच्चा लिया। जिसमें एक बच्ची पूर्णिमा कुमारी की मृत्यु हो गई और एक बच्ची चांदनी कुमारी पानी की धारा में लापता हो गई। वहीं ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा शनिवार को 2:00 बजे से ही लापता बच्ची चांदनी कुमारी का औरंगाबाद नदी में खोजने की काफी तलाश की गई थी। अंधेरा हो जाने के कारण तलाश करने का काम बंद कर दिया गया था। रविवार को फिर से ग्रामीण एवं परिजन के द्वारा लापता बच्ची का औरंगा नदी में खोजबीन की गई। खोजबीन के दौरान ही घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर सुबह लगभग 9:00 बजे खाराघाट के नीचे झाड़ी में लापता बच्ची चांदनी कुमारी का शव मिला। शव मिलते ही गांव में दुख का माहौल छा गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *