संकल्प यात्रा के दौरान जम कर गरजे बाबूलाल, हेमंत सरकार को बताया भ्रष्टाचारी
संकल्प यात्रा के दौरान जम कर गरजे बाबूलाल, हेमंत सरकार को बताया भ्रष्टाचारी बीजेपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इन दिनो संकल्प यात्रा पर है।
वह राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर लगातार हमलावर हैं,
संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आज पलामू के शाहपुर पहुंचे, वहीं कार्यक्रम का उदघाटन बाबूलाल मरांडी ने संयुक्त रुप से दीपप्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम से पहले डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया की अध्यक्षता में एक विशाल रैली निकाली गई और प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकताओं ने किया।
शाहपुर में संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार पर अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जमीन, बालू, अनाज और पत्थर की लूट हो रही है,विकास का काम ठप पड़ गया है। बाबूलाल मरांडी ने बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न के मोर्चे पर भी सरकार की आलोचना की।
महागठबंधन झारखंड की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी की तिकड़ी ने झारखंडी जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने सत्ता के लिए झारखंड आंदोलन को बेच दिया। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीते कुछ महीने में प्रदेश भर में लगातार कई व्यवसायियों की हत्या कर दी गई लेकिन कार्रवाई नगण्य है,उन्होंने एसआईटी गठन की मांग की।
मुख्यमंत्री के ईडी के समन को लेकर बाबूलाल का तंज
मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अब उनके जेल जाने की बारी है।
उन्होंने कहा कि ईडी बार-बार सीएम हेमंत को बुला रही है लेकिन वह ईडी के समक्ष जाने से क्यू कतरा रहे हैं।
बाबूलाल मरांडी ने तंज करते हुए कहा की मुख्यमंत्री हेमंत कहते हैं कि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं, डरूंगा नहीं।
लेकिन ईडी के डर से कभी हाईकोर्ट तो कभी सुप्रीम कोर्ट की दरवाज़ा खटखटा रहे।
उन्होंने कहा कि कितना भागेंगे। कभी तो जाना होगा।
कार्यक्रम के दौरान सांसद विष्णु दयाल राम, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम,ज़िला अध्यक्ष विजयानन्द पाठक, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, प्रथम मेयर अरुणा शंकर,प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह , बैजनाथ राम,पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय,वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बिहारी दुबे, ज्ञानधन चौरसिया,प्रभात भुइयां,पूर्व कर्नल संजय सिंह, विभाकर पांडेय समेत भाजपा के नेता और हजारों कार्यकर्ता भी रहे उपस्थित ।
