राजकीय युनानी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल गिरिडीह में चल रहे दो दिवसीय योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन आज विधिवत हो गया।
बताते चलें कि राष्ट्रीय आयुष मिशन झारखंड, के तहत जिला आयुष समिति द्वारा गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों में योग से रोग उपचार हेतु योग प्रशिक्षक का चयन हुआ है।
जिसका ट्रेनिंग डीएमओ डॉक्टर गुलाम मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में दिनांक 28/7 /2025 को राजकीय युनानी मेडिकल कॉलेज गिरिडीह में प्रारंभ हुआ था.जो कि आज 29 जुलाई 2025 को इसका समापन हुआ। 29 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षक के रूप में भारत स्वाभिमान गिरिडीह के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह थे। यह प्रशिक्षण योग शिक्षकों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। गिरिडीह से दूर दराज क्षेत्र में भी इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सकेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष विभाग के कृष्णमुरारी राय और गणेश कुमार यादव का अहम भूमिका रही।
मौके पर अजय प्रसाद,पंकज ठाकुर ,अरुण रजक, सोनी शाह, रूपम श्रीवास्तव, पुष्पा शक्ति, नवनीत उपाध्याय ,आनंद कुमार वर्मा, आशीष प्रशांत, अमर प्रशांत विजय प्रसाद कविता कुमारी, उमेश कुमार वर्मा,दीपू कुमार आदि 29 के संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। सभी को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया।

