झारखंड सरकार की प्राथमिकता है शराब, लेकिन । जनता के जीवन का आधार है पानी : सुरेश साव
गिरिडीहः गिरिडीह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेश साव ने कहा है कि झारखण्ड दारू में अव्वल, घोटाले में अव्वल, भ्रष्टाचार में अव्वल, झूठे विकास के दावों में अव्वल, लेकिन पानी जैसी बुनियादी जरूरत में फिसड्डी, उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कि पहली प्राथमिकता पानी होना चाहिए था लेकिन शराब हो गई है, आज देश भर में दूसरे सबसे निचले स्थान पर झारखण्ड की स्थिति है, पानी कि उपलब्धता में यही विकास है, किया यही सुशासन है, जहाँ केंद्र सरकार हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए पूरी ताकत से प्रयासरत है, वहीं झारखंड सरकार केवल विज्ञापन, वादे और बयानबाजी में उलझी है। महिलाओ को मईया सम्मान योजना के नाम पर झारखण्ड सरकार ठगने का काम कर रही है, यह सरकार में बिजली, स्वास्थ, रोजगार, शुद्ध पानी भी जनता को नहीं मिल पा रही है, सरकार का विकास सिर्फ कागज ओर विज्ञापन में दिखता है, बल्कि जमीन पर विकास नदार्थ है।
