तेज बारिश के दौरान चमकती वज्रपात से तीन पशुओं की मौत,नुकसान
सिमरिया : प्रखंड क्षेत्र के जरही जांगी गांव में बीते बुधवार की रात तेज बारिश के बीच चमकती वज्रपात से तीन पशुओं की मौत हो गई है। भुक्तभोगी पशु मालिक रविंद्र यादव ने बताया कि बज्रपात से हुई मौत में दो दुधारू गाय एवं एक बैल शामिल है। कृषक रविंद्र ने बताया कि जीविकोपार्जन एवं खेती-बाड़ी के लिए पशु रखा था। जिसके मौत होने से उसके समक्ष अब समस्या उत्पन्न हो चुकी है। चुकी खेती का समय आ गया है। वहीं दूध बेच कर अपना जीवकोपार्जन करते थे। इस तरह असमय मौत से काफी नुकसान हुआ है। भुक्तभोगी ने आपदा राहत के तहत प्रखंड प्रशासन से मुआवजे का गुहार लगाया है।
