गंदे नाली के पानी सड़क पर बहाने से राहगीरों व ग्रामीणों को बड़ी परेशानी
सिमरिया : प्रखण्ड के टूटिलावा मस्जिद टोला में नाली का पानी सड़क पर बहाने से राहगीरों से लेकर स्थानीय ग्रामीणों तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त गंदे नाली के पानी में बाथरूम का भी मिला हुआ है जी बिल्कुल दूषित है। जिससे लोगों को उक्त सड़क होकर गुजरने के दौरान कपड़े से लेकर पैर में छीटा पड़ जाता है। यह गंदे नाली का पानी उमेश यादव के घर के नाली से निकलता है। जिन्हें ग्रामीणों द्वारा बार बार आग्रह कर बोला गया है कि इस गंदे पानी को सड़क पर आने से रोक लगाया जाय।परंतु उन्होंने ने एक भी नहीं सुनी है। उल्टे उनका कहना है कि मेरा गंदे नाली का पानी सड़क पर बहेगा जिसको जो करना है करे। इस तरह गंदे पानी का सड़क पर बहने से रोकने के लिए प्रखंड प्रशासन को ग्रामीणों से आग्रह किया है कि ऐसे गंदे नाली के पानी को सड़क पर बहाने पर रोक लगाया जाय ।जिससे लोगों को साफ सुथरा जिंदगी गुजारा जा सके।आपको बता दें कि साफ सुथरा एवं स्वच्छता को लेकर झारखंड सरकार से लेकर प्रखण्ड प्रशासन तक सफाई अभियान की मुहिम हमेशा चलाया जा रहा है। फिर भी कुछ लोगों द्वारा इस तरह गंदे नाली के पानी को सड़क पर गिरा कर वातावरण दूषित करने में सहयोग करते हैं । जिससे बीमारियों का संभावनाएं बढ़ती जाती है। वहीं मुस्लिम समुदायों का कहना है कि उक्त सड़क से हम लोगों को हमेशा नमाज पढ़ने के लिए आना जाना लगा रहता है। बोलने पर अभी तक गंदे पानी पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है
