सतबरवा के ग्राम कर्मा में मोहर्रम की सातवीं पर अकीदतमंदों ने कर्बला में चादरपोसी कर दी फतेह, गूंजे ‘या हसन या हुसैन’ के नारे
पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के ग्राम कर्मा के कर्बला पर मोहर्रम के सातवीं के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलुश के रूप में कर्बला पर जा कर फतेह पढ़ा और चादर पोसी की वही सामाजिक कार्यकर्ता अबुल हसन उर्फ जुमन मियां ने कहा कि गांव के तमाम अखाड़ों के साथ महिलाए बच्चे पुरुष सभी ने तथा अखाड़ों से जुड़े अकीदतमंदों ने कर्बला पर जा कर चादर पोसी व फतेह पढ़ा और सातवीं के अवसर पर रात्रि में ढोल तरसा बाजे के साथ जुलुश निकला जाएगा या हसन या हुसैन नारे तकबीर का नारे बुलंद किया यह त्यौहार सभी के सहयोग से मनाया जाता हैं
मौके पर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष वकील अहमद, युवा व्यवसाय शमशाद अंसारी, सदर इसरार अहमद पूर्व सदर मोहिउद्दीन मियां,मकसुद आलम,जाहिर अंसारी,मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इकबाल अंसारी, तहसीन रजा, गुलाम मुस्तफा, समतुल्लाह अंसारी ,आरिफ अंसारी, डॉ ज़हीदुल्ला, रजा अंसारी, मरगूब अहमद केसर, रिजवी तबरेज अंसारी, शौकत अली, जाबो अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे
