बेंगाबाद पावर सबस्टेशन पर 3 जुलाई से मुखियाओं का अनशन: जल आपूर्ति योजना ठप, 34 गांवों में हाहाकार
बेंगाबाद पावर सबस्टेशन पर अनशन में बैठेंगे मुखिया ओझाडीह जलापूर्ति योजना जो भारत सरकार और राज्य सरकार कि महत्वकांक्षी योजना हर घर तक नल से जल पहुंचाना जो केन्द्र सरकार का संकल्प है जिस निमित्त बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के ताराटांड़ में पावर प्लांट लगाया गया है और उनके दो जलमिनर ओझाडीह व छोटकी खरगडीहा में जल मिनार लगाए गए हैं जिससे छोटकी खरगडीहा व ओझाडीह व ताराटांड़ के कुल 34 गांवों में हर घर तक नल से जल पहुंचाया जाना था लेकिन दुर्भाग्य है कि पिछले तीन माह से लोवोल्टेज व बिजली कट की समस्या के कारण यह योजना पूरी तरह से फाइल हो गई है और सरकार महत्वाकांक्षी योजना यह देखने भर रह गई है, इसके लिए स्थानीय मुखिया के द्वारा विभाग से कई बार पत्राचार व मौखिक आग्रह किया गया परंतु बिजली विभाग ने अनसुना कर दिया बाध्य होकर त्रस्त तीनों पंचायत की मुखियाओं ने विभागीय पदाधिकारीयों एवं प्रशासनिक पदाधिकारीयों को लिखित रूप से सूचना दिया है कि दिनांक 03/07/2025 को पावर सब स्टेशन बेंगाबाद घुठिया में समय 11:00 बजे से अनशन पर बैठेंगे और किसी तरह का हो हंगामा स्थिति प्रस्थिति के लिए विभाग पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगी
