मुखिया ने की गरीब परिवार की आर्थिक मदद
मुखिया ने की गरीब परिवार की आर्थिक मदद
गढ़वा:–मध्या पंचायत के मुखिया बसंत चौबे ने सोमवार को पंचायत के गड़किया टोला पर पहुंच कर एक गरीब परिवार को श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक मदद की। पंचायत के गड़किया टोला पर के दिनेश राम की मां 70 वर्षीय बिफनी कुंवर की मृत्यु पिछले दिनों हो हो गई थी।
गरीब परिवार होने के कारण मां का श्राद्ध कर्म करने के लिए उनके पास समुचित धन नहीं था। इस बात की जानकारी जब पंचायत के मुखिया बसंत चौबे को मिली तो उनसे रहा नहीं गया। वे दिनेश राम के घर पहुंचे और चावल, नकद रुपये पीड़ित परिवार को सौंप दिया।
इस मौके पर बसंत चौबे ने कहा कि दिनेश राम अत्यंत गरीब हैं इनके पिताजी का पिछले दिनों देहांत हो गया था सात बहनों के शादी की जवाबदेही उनके माथे पर थी अभी कुछ दिनों पूर्व इनके माता जी का देहांत हो गया है उन्होंने बताया की इस परिवार को कई सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा और बहुत जल्द ही आवास भी दिया जाएगा मुखिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे परिवार को जॉब कार्ड से जोड़कर इन्हें लाभान्वित किया जा रहा है ।
इस मौके पर मौके पर गोविंद कुमार,बसंती देवी,गौतम कुमार, सुशील कुमार उपस्थित थे।

