बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठकयोजनाओं की विस्तृत समीक्षा
बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
योजनाओं की की विस्तृत समीक्षा
गढ़वा:– गढ़वा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंडस्तरीय संचालित हो रही विकास योजनाएं यथा आवास, योजना, मनरेगा योजना, 15 वे वित की विस्तृत समीक्षा की गई l समीक्षा बैठक के दौरान अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहते हुए संबंधित पंचायत में चल रही योजनाएं का सतत पर्यवेक्षण करते हुए योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया गया, साथ ही उन्हें बताया गया की योजनाओं के शिथिलता में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी |
सभी पंचायत सचिव /ग्राम रोजगार सेवक के साथ 1.2023-24 मे अबुआ आवास के प्रगति,2024-25 मे अबुआ आवास मे plinth मे प्रगति,प्रधानमंत्री आवास yojna के भुगतान सम्बंधित,डिमांड सम्बंधित,मनरेगा आम बागवानी से संबंधित विषयों पर बृहद समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सहायक राजीव दुबे, बीपीओ मनरेगा सरिता सिंह, आवास कोऑर्डिनेटर सुमित पाठक, पंचायत सचिव विनोद गुप्ता, चंद्रदेव तिवारी, सुरेश चौधरी, विजय यादव, परमानंद राम, अमित कुमार, आशीष कुमार ,सीमा कुमारी, रूपा कुमारी सहित प्रखंड सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे।

