ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल में सम्पन्न हुआ समर कैंप बच्चों को किया गया पुरस्कृत
ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल में सम्पन्न हुआ समर कैंप
बच्चों को किया गया पुरस्कृत
गढ़वा:–स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में जूनियर वर्ग बच्चों के समर कैंप के समापन सह सम्मान समारोह के अवसर पर ग्रीष्मकालीन अवकाश पर आयोजित जूनियर वर्ग का समर कैंप संपन्न हुआ तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में विद्यालय के निदेशक सह शिक्षविद्व मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि समर कैंप बच्चों के लिए एक स्पेशल कैंप है जहां बच्चे एक साथ मिलकर मौज- मस्ती करते हैं।वह घर से दूर सुरक्षित माहौल में नई रोमांच की कोशिश करते हैं तथा नई-नई चीज सीखते हैं।उनमें स्वतंत्रता की भावना के साथ कौशल विकास भी विकसित होता है। वह नए दोस्त भी बनाते हैं और सामाजिक मेल जोल बढ़ाते हैं जिससे उनके सामाजिक कौशल और आत्मविकास होता है। समर कैंप वास्तव में सीखने योग्य क्षणों, शारीरिक गतिविधि और साथियों से शक्तिशाली संदेश का एक अद्वितीय संयोजन प्रदान करते हैं। एक गुणवत्तापूर्ण शिविर जो अनुभव बच्चों को मिलता है वह जीवन में मिशाल बनता है। यह शक्तिशाली व्यक्तिगत कथाएं बनाने तथा एक सुनहरा मौका दे सकता है जो उन्हें दुनिया की व्याख्या करने में मदद करती है। वास्तव में समर कैंप समूह गतिविधियों का मार्गदर्शन करने,साथी छात्रों को प्रशिक्षित करने और एक छात्र की जिम्मेदारियों को स्वीकार करने का अवसर पाकर वे नेतृत्व के लिए मूल्यवान कौशल विकसित करते हैं। वे वास्तविक दुनिया की स्थितियों में प्रभावी संचार, अनुशासन निर्माण,निर्णय लेने की कुशलता और समस्या समाधान की कला सीखते हैं जो आत्मविश्वास बनाने में मदद करता है। समर कैंप जिज्ञासा को उत्तेजित करने, कल्पना को विकसित करने और जीवन भर के कौशल विकसित करने में मदद करने के लिए रोमांचक गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे शामिल हुए जिनमें बच्चों को पेंटिंग, स्टोरी टेलिंग, योगा से सुंदर स्वास्थ्य, डांसिंग, सिंगिंग, प्ले आदि अनेक एक्टिविटी कराए गए। इस मुख्य आयोजन में से शानवी,सौम्या,ऋषभ, आरुष, आराध्या, शिवांगी, शिवांशी, जानवी,अंशु,देवराज, आर्यनंदिनी, हिमांशी, आकृति, आयुष, बिट्टू, अनुष्का, सेजल, रोहन, आर्यन,अजीत, सीटू पाल आदि का प्रदर्शन बेहतर रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य बीके ठाकुर, वीरेंद्र शाह, कृष्ण कुमार, खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, विकास कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव, नीरा शर्मा, सरिता दुबे, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, रागिनी कुमारी, पूजा प्रकाश,संतोष प्रसाद आदि की भूमिका अति सराहनीय, मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन दशम वर्ग की छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।

