विश्रामपुर को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने की पहल: सुधीर चंद्रवंशी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन”
गढ़वा:–विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी, कांग्रेस गढ़वा जिला अध्यक्ष औबेदुल्ला हक अंसारी एवं उनके सहयोगी युवा समाज सेवी विवेक शुक्ला ने आज गढ़वा उपायुक्त से मुलाकात कर ने एक ज्ञापन सौंपा एवं विभिन्न समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया।
उपायुक्त ने तत्काल बहुत समस्याओं का समाधान भी किया और आगे भी समस्याओं का हल निकालने का पूर्ण भरोसा दिलाया।
बता दें सुधीर चंद्रवंशी एवं उनके सहयोगी लगातार क्षेत्र में घूमकर और अधिकारियों से मिलकर विश्रामपुर की समस्या को खत्म करने के लिए कार्य कर रहे हैं सबसे सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं।

