मॉडर्न पब्लिक स्कूल में “हैप्पी स्टूडेंट” विषय पर प्रेरणादायक सत्र आयोजित
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में “हैप्पी स्टूडेंट” विषय पर प्रेरणादायक सत्र आयोजित
कोडरमा – झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा नवमी से बारहवीं के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और “खुशी क्लासेस” के संस्थापक मुकेश चौहान द्वारा लिया गया। सत्र का विषय था “हैप्पी स्टूडेंट”, जिसमें छात्रों को सकारात्मक सोच, आत्म-विश्वास, तनाव प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया। मुख्य वक्ता मुकेश चौहान ने विद्यार्थियों से संवादात्मक शैली में बात करते हुए उन्हें जीवन में खुश रहने और संतुलन बनाए रखने के सरल व प्रभावी उपाय बताए। उन्होंने कहा कि एक खुशहाल छात्र ही एक सफल जीवन की नींव रखता है। छात्रों ने भी पूरे उत्साह के साथ सत्र में भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार एवं मुख्य वक्ता मुकेश चौहान के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वही विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने कहा की इस प्रकार के सत्र हमारे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक साबित होते है और विद्यालय का सदैव प्रयास रहा है कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक सशक्तिकरण पर भी ध्यान दें। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता मुकेश चौहान को प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार के द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।

