नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति से आजसू छात्र संघ की मुलाकात, चुनाव पर चर्चा
नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार सिंह के नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर प्रभार ग्रहण करने के बाद आज अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू ) के प्रतिनिधिमंडल ने छात्र नेता अभिषेक राज के नेतृत्व में मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता, अंगवस्त्र एवं किताब देकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कुलपति ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए संकल्पबद्ध हूँ । विश्वविद्यालय भवन को शैक्षणिक कार्य हेतु सुसज्जित करना पहला लक्ष्य है । जल्द कुलाधिपति महोदय को बुलाकार यहां के छात्रों के लिए खेल मैदान को बेहतर बनाने का आग्रह करूँगा । छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से अपनी बाते रखते हुए कहा की हम उम्मीद करते है की अब जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव चुनाव नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय में कराये जायेंगे । कुलपति ने इस विषय में कहा की मैंने अपने निजी सहायक से इस विषय में वार्ता कर जानने का प्रयास किया था की छात्र संघ चुनाव आखिर क्यों 2016 के बाद नहीं संपन्न हो सके है । जल्द इस इसे में सकारात्मक पहल देखने को मिलेगी । अभिषेक राज ने कहा की नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के छात्रों को नवनियुक्त कुलपति से काफी उम्मीदे है आशा करते है की उन उम्मीदों पर सकारात्मक पहल होगी । मौके पर सचिन सिंह , स्वास्तिक सिन्हा , नितेश दुबे , निखिल प्रकाश ,आदि छात्र उपस्थित थे ।
