नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बंगाली समाज द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम
बंगाली समाज ने नेताजी को याद किया
आईपीटीए और मैग ने किया कार्यक्रम
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर गुरुवार को शहर में बंगाली समाज के द्वारा कई कार्यक्रम किए गए. बंगाली समाज द्वारा संचालित दो प्रमुख संस्था बंगीय दुर्गा बाड़ी व बंगाली समिति के बैनर तले स्थानीय सुभाष चौक पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के कई लोगो ने भाग लिया. इस अवसर पर सांस्कृतिक संस्था आईपीटीए व मासूम आर्ट ग्रुप के द्वारा जनवादी गीत भी प्रस्तुत किए गए. सबसे पहले आईपीटीए के पलामू जिला अध्यक्ष सह प्रमुख काष्ठ कला कलाकार प्रेम भसीन व दुर्गा बाड़ी के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कलाकारों ने सोने वाले जाग समय अंगराया है और शहीदों तेरे अरमानों को हम मंजिल तक पहुंचाएंगे जनवादी गीत प्रस्तुत किया. दुर्गा बाड़ी के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा ने कहा कि वर्तमान समय में जब हम आजाद है तब भी नेताजी प्रासंगिक है क्यू की उन्होंने न सिर्फ देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया बल्कि साथ साथ अपने अदभुत सांगठनिक बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए युवाओं के अंदर एक करेंट पैदा किया, आज के युवाओं में उस करेंट की जरूरत है, इसलिए नेताजी और उनका मार्ग आज भी प्रासंगिक है. बंगाली समिति के पुस्तकालय में भी कार्यक्रम आयोजित कर नेताजी को याद किया गया. इन कार्यक्रमों में दुर्गा बाड़ी व बंगाली समिति से आशीष दशगुप्ता, पार्थ प्रतिम गुप्ता, गौतम घोष, अमर कुमार भांजा, आइपीटीए से मोहम्मद सब्बीर, प्रेम प्रकाश, अजीत कुमार, संजीत दुबे, रवि प्रकाश, अमित कुमार भोला, मैग से मोहम्मद नसीम, अविनाश तिवारी, संजीव सिंह, आदि मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन बंगाली समिति के सचिव सैकत चटर्जी ने किया.
