स्वर्गीय अनिल चौरसिया राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन
स्वर्गीय अनिल चौरसिया राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन।
दिनकर स्पॉटिंग क्लब लोकया के तत्वाधान में स्वर्गीय अनिल चौरसिया राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 5 जनवरी से 11 जनवरी तक किया गया है इस टूर्नामेंट का उद्घाटन डाल्टनगंज भंडरिया विधानसभा के विधायक और आपके चहेते विधायक आलोक चौरसिया के द्वारा दिन में 2:00 किया जाएगा
श्री चौरसिया ने बताया कि पूज्य पिता स्वर्गीय अनिल चौरसिया इसी मैदान में निरंतर जिला एवं राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन करते थे उनकी विरासत एवं उनकी सोच को आगे बढाते हुए प्रतिवर्ष हम लोग भी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं
इस टूर्नामेंट में बक्सर बिहार कोलकाता मुगलसराय पलामू छत्तीसगढ़ सोनभद्र बोकारो जबलपुर आदि टीम भाग ले चुकी है जिस में चार टीम सेमीफाइनल खेलेगी एवं दो टीम फाइनल खेलेगी फाइनल 11 -01- 2025 को खेली जाएगी
साथ ही श्री चौरसिया ने क्षेत्र वासियों और खेल प्रेमियों से सादर निवेदन किया कि वह इस फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेकर इसे सफल बनावे।
मौके पर ज़िला पार्षद रामलव चौरसिया, भीष्म चौरसिया, अशेष चौरसिया रामकरेश प्रसाद मुखिया पती सुनील प्रसाद व्यास राम चौरसिया ,कमल किशोर चौरसिया रामकृष्ण चौरसिया रामलखन प्रसाद बिनोद चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे
