एम एम सीएच अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो बहाल– रूचिर तिवारी
एम एम सीएच अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो बहाल– रूचिर तिवारी
भाकपा जिला सचिव ने सदर अस्पताल का किया और औचक निरीक्षण जाना मरीजों का हाल।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने आज एम एम सी एच सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। मौके पर रबदा पंचायत के कोदुवाडीह निवासी श्रवण चौधरी, गायत्री देवी, निलेश कुमार, विकेश चौधरी, संगीता देवी एवं रूनती देवी आदि पर गांव के ही लोगों ने टांगी से जानलेवा हमला किया जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है उनसे मुलाकात किया एवं अच्छी स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए डाक्टरों से बात किया। वहीं निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया कि अस्पताल में पर्याप्त दवा भी उपलब्ध नहीं है जो चिंता का विषय है यह अस्पताल पलामू जिला का प्रमंडलीय अस्पताल है मरीज को यहां पर इलाज से संबंधित सारी सुविधाएं ,निह: शुल्क दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए, एवं अस्पताल में उपलब्ध कमी सभी ड्रेस कोड में रहे ताकि मरीजों एवं उनके परिजन उन्हें आसानी से पहचान सके और लोग दलालों से सावधान रहें और मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चल सके। अस्पताल निरीक्षण में जिला सचिव श्री तिवारी के साथ, मुनेश्वर सिंह, राजा सिंह चेरो, अभय कुमार, नसीम राइन, चंद्रशेखर तिवारी सहित कई लोग थे।
